Add To collaction

अकबर बीरबल के किस्से - भाग 36

क्या तुम सो रहे हो


मुल्ला नसरुद्दीन एक बार दिन के उजाले में चादर बिछा कर मस्ती में आंखे बंद करके सो रहा था उसे नींद आये उस से पहले एक आदमी अत है और मुल्ला से पूछता है ” क्या तुम सो रहे हो ??”

तो दूसरे व्यक्ति ने कहा “मैं सोच रहा था कि तुम मुझे तीन सौ रूपये उधार दे दोगे तो मैं तुम्हे कल लौटा दूंगा ।”

इस पर मुल्ला ने कहा चलो तुम्हारे पहले वाले सवाल का जवाब देता हूँ तुमने पूछा था “क्या मैं सो रहा हूँ ?? तो हाँ मैं सो रहा हूँ सो अब मुझे अकेला छोड़ दो ।”

   0
0 Comments